Rate this post

नमस्कार दोस्तों बहुत सारे लोगो के सबाल है कि Train ko hindi mein kya kehte hain तो आए ऐ आज आपके सभी सबालों के उत्तर देते है। और आपको सही जानकारी देते है, ता कि आप गलत जगह ना फस जाए।

Train ko hindi mein kya kehte hain

ट्रैन अंग्रेजी का शब्द है . ट्रेन का हिंदी नाम अलग है .हिंदी में ट्रेन को कुछ अलग ही नाम से जाना जाता है .जिस वस्तु पर ट्रेन चलती है , ट्रेन आती है , ट्रेन जाती है और रूकती है और चलती है। इन सभी को मिला करके ट्रेन का हिंदी नाम बनाया गया है ।

ट्रेन का हिंदी नाम है ” लोहपथ आमिनी गामिनी आवत जावत ”होता है । 

रेलगाड़ी को हिंदी में क्या कहते हैं.

आइए हम जानते हैं कि रेलगाड़ी को हिंदी में क्या कहते हैं जो रेलगाड़ी आज हमारे यहां पर चलती है और जिन्हें आज हम देखते हैं उसे हिंदी में क्या कहा जाता है।

रेलगाड़ि या ट्रेन (train) को हिंदी में “सकट यान चालित लोह पथ गामिनी” कहते हैं। यह रेलगाड़ी का हिंदी नाम होता है । यही रेलगाड़ी का शुद्ध हिंदी नाम है । आप जो भी नाम रेलगाड़िया ट्रेन बोलते हो वह हिंदी नाम नहीं है।

लोह पथ गामिनी का मतलब क्या होता है ?

लोह पथ गामिनी का मतलब होता है कि एक ऐसी गाड़ी जो कि लोह से बनी सामग्री या फिर पटरी पर चलती है उस गाड़ी को लोह पथ गामिनी कहते हैं।

रेलगाड़ी लोहे से बने हुए 2 पथ पर चलती है । उसी पथ पर रूकती है । उसी पथ पर आती है और उसी पथ से जाती है और लोहे से बने इसी बात पर वह माल और सवारी को इधर-उधर करती है रेलगाड़ी कहलाती है।

ट्रैन चलने वाले को क्या कहते हैं? ट्रेन को चलाने वाले ड्राइवर को क्या कहते हैं ? Train chalane Wale ko kya kahate Hain.

किसी भी ट्रेन को चलाने के लिए ड्राइवर की जरूरत होती है । जैसे कि बस को चलाने के लिए बस ड्राइवर की जरूरत होती है । ओटो को चलाने के लिए ऑटो ड्राइवर की जरूरत होती है ।

ठीक उसी तरह से ट्रेन को चलाने के लिए भी ड्राइवर की जरूरत होती है । ट्रेन के ड्राइवर का क्या नाम होता है? ट्रेन को चलाने वाले को रेलमार्ग इंजीनियर, लोकोमोटिव इंजीनियर, ट्रेन ऑपरेटर, ट्रेन ड्राइवर या इंजन ड्राइवर कहते है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि ट्रेन को चलाने वाले को क्या कहते हैं ।

ट्रेन के ड्राइवर को एक नहीं कई नामों से आप बुला सकते हैं । ट्रेन के ड्राइवर के अनेक नाम होते हैं । नीचे ट्रेन को चलाने वाले को क्या कहते हैं उनके नाम दिए गए हैं ।

1 . रेल मार्ग इंजीनियर – rail marg engineer

2 . लोकोमोटिव इंजीनियर – locomotive engineer

3 . ट्रेन ऑपरेटर – train operator

4 . ट्रेन ड्राइवर – train driver

5 . इंजन ड्राइवर – engine driver

कनाडा संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्रेन ड्राइवर को ” लोकोमोटिव इंजीनियर ” के नाम से जाना जाता है । ऑस्ट्रेलिया ब्रिटेन और दक्षिण अफ्रीका में ट्रेन ड्राइवर या इंजन ड्राइवर या लोकोमोटिव इंजीनियर के नाम से जाना जाता है।

यदि आपको Train ko hindi mein kya kehte hain द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है ,और आपको इससे जरा सी भी help मिली है ,तो आप हमे comment करके बता सकते हैं। साथ ही आप इस जानकारी को अपने friends और relatives के साथ भी जरूर share करना । धन्यवाद

Ted Talks Meaning In Hindi

Facebook
Twitter
LinkedIn
error: Content is protected !!