Rate this post

ये पोस्ट उनके लिये है जिन्हे sabun packing ka kam चाहिए. दोस्तों आजकल हर कोई अच्छी नौकरी पाने की कोशिश में लगा हुआ है चाहे Govt हो जा Private और ये ठीक भी है क्योंकि नौकरी करने वाले को हर महीने के अन्त में उसकी सैलरी मिल जाती है, जिससे वो व्यक्ति अपना जीवन को आसानी से जी सकता है।

https://youtu.be/YgwscoiOekM

परन्तु दोस्तों अच्छी नौकरी के लिए compitition भी बहुत है कई बार तो ऐसा होता है कि एक नौकरी के लिए हजारों लोगों की लाइन लग जाती है और वो नौकरी पाना लगभग impossible हो जाता है। लेकिन फिर करें भी तो क्या करें।

तो दोस्तों यदि आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योकि ऐसा नहीं कि आपके लिए सारे रास्ते बन्द हो गए। तो आप बिना नौकरी के भी आपने घर पर बैठे आसानी से अपना खुद का काम करके, नौकरी से ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अब सवाल ये कि कैसे ?

दोस्तों यदि आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योकि ऐसा नहीं कि आपके लिए सारे रास्ते बन्द हो गए। तो आप बिना नौकरी के भी आपने घर पर बैठे आसानी से अपना खुद का काम करके, नौकरी से ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अब सवाल ये कि कैसे ?

तो आज हम आपकी इस article में यह है बताये गए। इंटरनेट की बजह से आज बाजार में बहुत सारे काम आसानी से उपलब्ध हैं , उन्ही में से एक है “पैकिगं का बिजनेस” और अब आपको भी Ghar baithe packing ka kam chahiye तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में हम आपके शहर में आपको Packing का काम कहा मिल सकता है, इसके बारे में बताये गए तो इस आर्टिकल sabun packing ka kam को अंत तक जरूर पड़े।

PACKING की नौकरी चाहिए तो आप निचे दिए लिंक पर Click क्लिक करे आपको contact Form मिलेगा और सारी जानकारी भी मिलेगी जरूर पड़े

अन्य शहरो में Packing का काम

Ghar Baithe Packing ka kaam in Delhi
Ghar Baithe Packing ka kaam in Ludhiana
Ghar Baithe Packing ka kaam in Agar
Ghar Baithe Packing ka kaam in Meerut 

sabun packing ka kam चाहिए। तो आप आए हैं सही जगह

इंटरनेट पर ढ़ेरों आर्टिकल और यूट्यूब विडियोज़ उपलब्ध हैं जो आपको ये बताते हैं कि “घर बैठे पैकिंग का काम चाहिए तो आप हमारे आर्टिकल और वीडियोस देखो  , और जब आप उन फर्जी विडियोज़ या आर्टिकल पर जाते हैं तो वहां आपको कुछ नहीं मिलता इसलिए हम आपको उन तमाम तरह के फर्जी आर्टिकल और विडियोज़ से बचाना चाहते हैं। यदि आप चाहें तो स्वंय ही ये जान सकते हैं।

Packing ka kam kya hai

आप पैकिंग के काम को हम कुछ ऐसे ​समझ सकते हैं कि, जो​ दिखता है वो ही बिकता है यानी जितनी सुंदर पैकिंग होगी वो चीज उतनी ही जल्दी और ज्यादा बिकती है।

मतलब कि आप किसी भी प्रोडक्ट को चुनकर उसे अच्छी सी पैकिंग में डाल कर अपने नजदीकी मार्किट में बेच सकते हैं। आपने देखा होगा कि यदि कोई वस्तु बिना पैकिंग के बेची जाती है तो वह बहुत सस्ती होती है, और उसी को आप पैक करके बेचें तो उसके दाम बढ़ जाता है। और इसमें कम्पटीशन भी बहुत कम है।

उदाहरण के लिए आप पूजा सामग्री को ले सकते हैं जरूरी नहीं कि आप इसी प्रोडक्ट को चुनें, ओर भी बहुत सारे प्राडक्ट हैं जैसे खड़े मसाले (बिना पिसे हुए), रंग, गुलाल ​आदि।

अपने देखा होगा के e – commerce comapnys अपने product को कितने अच्छे तरके से पैक करते है। इस से उनके कॉस्टर्स का भरोसा उन companys पर और ज्यादा होता है और इससे उनकी सेल्स और ज्यादा होती है।

sabun packing ka kam chahiye तो ऐसे करें शुरूआत

तो आगे बढ़ते है पूजा सामग्री के साथ। आपको पूजा में प्रयोग होने वाली सभी सामग्री को इकट्ठा करके एक अच्छी सी पैकिंग में डाल कर बाजार में दुकानदारों के पास बेच देनी है। याद रहे जितनी सुंदर पैकिंग होगी उतनी ही जल्दी आपका बिजनेस बढ़ने लगेगा।

इसी तरह यदि आपको आर्ट एण्ड क्रफ्ट में दिचस्पी है तो इस काम में भी आप अच्छा खासा कमा सकतें हैं। जैसे दिवाली या अन्य किसी त्यौहारों पर आजकल गिफ्ट पैक लेन देन का चलन है लोग अपने रिश्तेदारों के लिए तरह तरह से सुसज्जित गिफ्ट पैक (ड्राई फ्रूट पैक, चॉकलेट पैक, फ्रूट जूस पैक) आदि की खरीदारी करते है।

ये सुन्दर गिफ्ट पैक दुकानदार स्वंय नही बनाते बल्कि अपने अपने घरों में बैठे लोग इस काम को कर रहे होते हैं और यदि आपकी पैकिंग बहुत सुन्दर होती है तो दुकानदार अपना स्वंय का प्राडक्ट आपको मात्र पैक करने के लिए देता है। इससे आपकी लागत भी कम हो जाती है ​क्योंकि अब आपको बस पैकिंग का ही समान खरीदना पड़ेगा।

अब आप ये सोच रहे होंगे कि दिवाली और होली तो साल में एक ही बार आती है। बाकी के दिनों में क्या होगा। तो हम आपको बता दें कि जन्मदिन, शादी, ग्रह प्रवेश और किसी रिश्तेदारों के यहां आना जाना साल भर लगा रहता है और गिफ्ट पैक हर वक्त चाहिए ही होता है।

इसके अलावा स्कूलों में भी ​बच्चों को आर्ट एण्ड क्राफ्ट का काम दिया जाता है और बच्चों के माता पिता के पास इतना समय नही होता कि वे अपने बच्चों के स्कूल के काम को पूरा करा सकें। ऐसे में उनको एसे व्यक्ति की जरूरत होती है जो कि कुछ पैसे लेकर उनके बच्चे का स्कूल का कार्य पूरा कर सके।

Ghar baithe packing ka kam Chahiye तो ये मिलेंगे फायदे

घर बैठे पैकिंग के काम का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आपको कहीं घर से बाहर जाने की जरूरत नहीं है क्योंकि सारा काम आप अपने घर पर ही कर सकते हैं।
घर बैठे पैकिंग के काम से आप 20000 से 50000 महीने तक कमा सकते हैं।
घर बैठे काम करने के लिए सिर्फ आपकी कलात्मक सोच की आवश्यकता होती है किसी महंगे सामान की नहीं।
घर के अन्य सदस्यों की भी मदद ले सकते हैं।
किसी बड़े प्रशिक्षण की आवश्यकता नहीं
घर पर काम करने के कारण आप अपने काम को ज्यादा समय भी दे सकते हैं।

फैक्ट्री से घर बैठे काम लेने के लिए नियम व दस्तावेज़

दोस्तों, घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। एक बार जब आप कुछ उद्यौगिक इकाईयों को ढूंढ लेते हैं तो कुछ साधारण लिखा पढ़ी या दस्तावेज़ के आधार पर आप उनसे काम ले सकते हैं जैसे.

  • पहचान पत्र
  • आधार कार्ड
  • आवास प्रमाण पत्र
  • बैंक डीटेल्स आदि

Packing Business शरू करने की लागत

जहां तक Packing Business शुरू करने की लागत का सवाल है तो इसमें नाममात्र की ही लागत लगेगी और यदि आप प्राडक्ट भी स्वयं से खरीदना चाहते हैं तो लागत थोड़ी बढ़ सकती है। वैसे आप चाहें तो थोड़ा कम से शुरूआत करें तो अच्छा रहेगा, लगभग 5000 रूपये से शुरू करें।

जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो इनवेस्टमेंट बढ़ा लें। इस काम से आप ghar baithe packing ka kam करके आप लगभग 20000 से 50000 महीने तक कमा सकते हैं घर के सभी व्यक्ति अपने फ्री समय में इस काम में लग सकते हैं जिससे आपकी उत्पादन क्षमता भी बढेगी।

कैसे बढ़ाऐं Ghar baithe packing ka kam?

यदि आपको इस बिजनेस में कुछ फायदा होने लगे तो आप इस काम को और भी आगे बढ़ा सकतें है। आप Pouch Packing मशीन भी लगा सकते हैं मशीन लगाने से आपकी उत्पादन क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ में पैकिंग भी अति सुन्दर और फाइन हो जाएगी।

पाउच पैकिंग मशीन अलग अलग रेट पर उपलब्ध है मशीन के काम करने की क्षमता के अनुसार ही उसका प्राईस होता है। कुछ मशीन फुल ऑटोमैटिक होती है तो कुछ मशीन छोटी होती हैं जिसे आपको स्वयं ही चलाना पड़ता है।

यदि आपका काम नया है तो आपको ​हीट सीलिंग मशीन खरीदनी चाहिए जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। हीट सीलिंग मशीन 2000 से 3000 के बीच आसानी से मिल जाती है।

काम बढ़ने पर आप बैंड सीलर मशीन को ले सकते हैं ये हीट सीलिंग मशीन से ज्यादा एडवांस है। बैंड सीलर मशीन सेमी ऑटोमैटिक होती है और इसकी कीमत लगभग 15000 से 20000 के बीच होती है। इसके अलावा फुल ऑटोमैटिक मशीन भी होती है जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है फुल ऑटोमैटिक मशीन 2 लाख से 3 लाख के बीच बाजार में उपलब्ध है।

घर बैठे रोजगार के अन्य तरीके (लिखने पढ़ने का काम)

यदि आप घर बैठे कुछ ओर तरीके भी खोजना चाह रहे हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप घर पर लिखने पढ़ने का काम भी शुरू कर सकते हैं। आजकल म​हामारी के दौर में छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और वे आनलाईन क्लास के माध्यम से पढ़ रहे हैं ऐसे में आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।

अपने आस-पास या गली में रहने वाले छोटी क्लास के बच्चों आप ट्यूशन पढ़ा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने घर में केवल एक कमरे की आवश्यकता होगी जहां से आप ये काम शुरू कर सकते हैं।

अगर आप घर बैठें पैसा कमाना चाहते है तो आप सभी के लिए बहुत ही अच्छा Opportunity हैं।

आप इस Business को आपने घर से ही स्टार्ट कर सकते है। आप को कही भी किसी शहर मे जाने की जरूरत नही है।
दोस्तों आज का Business Ideas है।

साबुन पैकिंग का आप को साबुन और लीफाफा कंपनी के तरफ से दिया जायेगा। केवल आप को साबुन की पैकिंग करवा के Company को माल वापिस कर देना होगा।आप इस Business को अकेले भी कर सकते है। आपने फैमिली के साथ भी कर सकते है। जितना अधिक पैकिंग करेंगे उतना अधिक आप का income होगा।एक साबुन पैकिंग का आप को 1 रुपया मिलेगा। आप दिन मे जितना पैकिंग करेंगे उतना ही अधिक पैसा बन जायेगा।

इस Business को स्टार्ट करने के लिए क्या चाहिए

इस Business को स्टार्ट करने के लिए आप को एक भी रुपया खर्च नही करना है। आप बिना लागत लगाए इस Business को स्टार्ट कर सकते है।

सारा खर्चा कंपनी का रहेगा। केवल आप को आपने मजदूर लगा कर साबुन पैकिंग करा देना है। आप पैसा Cash ले लेना है।

दोस्तों इस Business को भारत मे बहुत से लोग कर रहे है और बहुत सारा पैसा भी कमा रहे। अगर आप इस Opportunity को miss कर देते है ना तो समझिये आप आपने जीवन की सबसे बड़ी गलती कर रहे है।

दोस्तों Sabun Packing Ka Kam EK Business Ideas Small है, लेकिन आप के लिए ये रामबाड़ साबित हो सकता है।क्योकि इस Business को जितने भी लोग स्टार्ट किये है। घर बैठें लाखों रुपये कमा रहे है। अपनी जिंदगी को खुशहाली पूर्वक जी रहे है।

कंपनी से कैसे संपर्क करें

दोस्तों अगर आप कंपनी से संपर्क करके इस Business को आपने घर से ही स्टार्ट करना चाहते है तो आप बहुत ही आसानी पूर्वक संपर्क कर सकते है। हम आप को कंपनी का ऑफिशियल ईमेल आईडी दे रहे है आप इस ईमेल आईडी पर mail करके संपर्क कर सकते है।

यदि आपको sabun packing ka kam दी गयी जानकारी अच्छी लगी है ,और आपको इससे जरा सी भी help मिली है ,तो आप हमे comment करके बता सकते हैं। साथ ही आप इस जानकारी को अपने friends और relatives के साथ भी जरूर share करना। धन्यवाद

Facebook
Twitter
LinkedIn
error: Content is protected !!