Rate this post

नमस्कार दोस्तों बहुत सारे लोगो के सबाल है कि quality control pdf in hindi तो आए ऐ आज आपके सभी सबालों के उत्तर देते है। और आपको सही जानकारी देते है, ता कि आप गलत जगह ना फस जाए।

quality control kya hai|quality control pdf in hindi

Quality Control प्रोडक्ट में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए गतिविधियों का एक समूह है। यह गतिविधियाँ बनाए गए वास्तविक उत्पाद में दोषों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं।

Quality Control एक प्रकार से Quality Management का भाग होता है जो Quality की आवश्यकताओ को पूरी करने की कोशिश करता है।

Quality Control tools basic Quality Control tools होते हैं। इस टूल के जरिए डेटा कलेक्ट किया जाता है। डेटा कलेक्ट कर के Analyze किया जाता है। फिर Root cause को identify किया जाता है। Root cause को identify करने के बाद हम जो Action लेते हैं , उस action से क्या Results निकलता है।

फिर उस results का Measuring किया जाता है। जो ये Quality Control tools है ये Numerical Data पर काम करता है। Analyze करने के बाद Solutions Development करना होता है। फिर उसका Implement करना होता है। तो चलिए अब जानते वो Quality Control Tools कौन से हैं जो हमें इसमें मदद करतें हैं।quality control pdf in hindi

Quality Control tools क्या होता है।

चलिए जानते हैं ये Quality Control tools कौन कौन से हैं। अब हम एक एक करके इन टूल्स के बारे में विस्तार से जानेंगे चलिए शुरू करते हैं।

Cause & Effect Diagram

ये हमारा पहला टूल है। इसे Fishbone Diagram भी कहा जाता है क्योंकि यह Diagram देखने में Fish लगती है।

Flow Charts

ये टूल हमें किसी Process के sequence को समझने में हेल्प करता है। इसमें हम प्रोसैस को स्टेप बाई स्टेप समझते हैं। कि हमारा प्रोसैस किस तरह Flow करेगा।

Check Sheet

चैक शीट हमे Data Collect करने और Organizing करने में हेल्प करता है। जिससे कि जो हमारी Analysis है। उसको improvement कर सके।

Histogram

Data Collection करने के बाद उसके Distribution को समझने के लिए Histogram tool की बहुत जरूरत होती है। इसका प्रयोग Six Sigma के प्रैक्टिस में भी किया जाता है। एक अच्छा Histogram बनाने के लिए हमारे कम से कम हमारे पास 30 डाटा वैल्यू होने चाहिए। पर अगर आप Mass Man Manufacturing में है तो कम से कम 100 या उससे ज्यादा का data Value Collect करें। क्योंकि जितना ज्यादा डाटा हमारे पास होगा। हमारा Analisis भी उतना सटीक होगा।

Pareto Chart

Problem Solving में ये टूल काफी उपयोगी है। यह एक Prioritisation tool है। ये टूल हमें Problem को Analyze करने के बाद उसे Priorities करने में मदद करता है। क्योंकि कोई संगठन या कम्पनी हो चाहे वो Manufacturing या Service देने वाली कम्पनी हो जो हमारे पास Problem आती है।

Practically सम्भव नहीं होता की हम उन सब Problem पर एकसाथ काम करें। तो Problem को Priorities करने के लिए Pareto tool का उपयोग किया जाता है। तो Problem को Priorities करने के बाद। जिस Problem पर काम करना ज्यादा जरूरी होता है उसे Vital Few कहा जाता है और जिस Problem पर काम बाद में किया जा सकता है

उसे Trivial Many कहा जाता है। तो पहले हम Vital Few पर फोकस करते हैं और बाद में Trivial Many पर फोकस करते हैं।

Control Chat

इस टूल का Primary Purpose अपने Process की Established को चैक करना होता है। यानी कि हम ये देखना चाहते हैं कि हमारा प्रोसैस एक लम्बे समय तक कैसे काम करेंगा। कहीं हमारा प्रोसैस out of Control ना हो जाएं।

Scatter Diagram

यह काफी महत्वपूर्ण टूल है। इसका इस्तेमाल किसी भी दो Variable के Relationship को जानने के लिए किया जाता है। Scatter एक Graphical Representative है। इसमें हमें कोई नंबर नहीं मिलता है। हमे Graphically पता चलता है कि दो Variable के बीच Relationship है की नहीं।

यदि आपको quality control pdf in hindi द्वारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी है ,और आपको इससे जरा सी भी help मिली है ,तो आप हमे comment करके बता सकते हैं। साथ ही आप इस जानकारी को अपने friends और relatives के साथ भी जरूर share करना । धन्यवाद

Facebook
Twitter
LinkedIn
error: Content is protected !!