Rate this post

आज कल जिसे देखो वो ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए? के बारे में बात कर रहा है, क्या आपको पता है की आखिर Internet से पैसे कैसे कमाए, क्या सच में ऐसा करना possible है, तो इस लिए हमने यह article India Me Online Paise Kaise Kamaye लिखा है। जिससे मै आपको बड़ी आसानी से india me online paise kaise kamaye के तरीके के बारे में बताऊगा।

india me online paise kaise kamaye

अब बात उठती है की ये पैसे फिर किन तरीकों से कमाये जा सकता है. तो में अब आप लोगों को इन्ही तरीकों के बारे में बताऊंगा।

blogging ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

Blogging एक बहुत ही बेहतर platform है online पैसे कमाने blogging चालू कर देना चाहिए. इसके लिए आपको एक blog बनाना होगा और उसके बाद उसमें articles लिखने होंगे. जैसे जैसे आप अच्छा articles लिखोगे लोग ज्यादा से ज्यादा आपके यहाँ आयेंगे और पड़ेंगे. इससे आप google adsense के add अपने blog पर लगा सकते हो जिससे आपको अच्छी earning होगी।

youtube यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए

Youtube एक बहुत ही अच्छा platform हैं अपने talent को online दिखने की. आप किसी भी domain से हो जैसे की Cooking, entertainment, technology इत्यादि. यहाँ आप अच्छे और information videos बनाकर अपना नाम प्रसिद्ध कर सकते हैं और साथ साथ अच्छे पैसे भी कम सकते हैं. लेकिन एक बात ये करने के लिए आपके अन्दर एक जुनून होना चाहिए।

Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए

जब भी आप किसी Company के products को आपके Channel या Blogs के माध्यम से sell करते हो तो वो company आपको इसके बदले में payment देती हैं जिसे की Affiliate Marketing कहते हैं. Internet में जानि मानी Company ऐसे Affiliate Marketing करके अपने Sales को बढाती हैं और ज्यादा से ज्यादा लोगो तक अपनी पहुँच बनती हैं।

Online tution से पैसे कमा सकते हैं

अगर आप अच्छे पढ़े लिखे हैं और आपको दूसरों को पढ़ना पसंद है तो आप Online आसानी से पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ ऐसे website धुन्दना हैं जो की online tution की सुविधा प्रदान करते हैं. वहां register करके आप अपना काम करे।

Skills बेचकर पैसे कमा सकते हैं

internet पर ऐसे बहुत से Website आपको मिल जायेंगे जहाँ आप अपना skill या कौसल बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं. उदहारण स्वरुप fiverr And freelancer जहाँ आप अपने Skill से दूसरों के काम कर सकते हैं और इसके बदले में आपको वो पैसे देते हैं। ये थे कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीके जिससे आप आसानी से Internet से घर बैठे अच्छा पैसे कम सकते है।

उम्मीद है आपको यह आर्टिकल india me online paise kaise kamaye पसदं आया होगा.अगर आप को उपरोक्त जानकारी पसंद आती है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Facebook
Twitter
LinkedIn
error: Content is protected !!