Cold Drink Making Business in Hindi

पोस्ट उनके लिये है जिन्हे Cold Drink Making Business in Hindi में। Coca Cola Cold Drink का बिज़नस भी आप बहुत ही आसानी से कर सकते है. इसके लिए आपको सबसे पहले Coca Cola Brand बनाने वाली फेक्टरी में जाकर उनसे संपर्क करना होगा ताकि वे आपको जितनी जरुरत हो उतनी बोतल दे सके.

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस कैसे शुरु करे Soft Drink

सॉफ्ट ड्रिंक एक ऐसा ड्रिंकिंग प्रोडक्ट है जो सभी को पसंद है गर्मी में सभी ठंडा पीना पसंद करते है तभी कोई भी सॉफ्ट ड्रिंक शॉप हो बहुत भीड़ मिलती है  क्योकि कोल्ड ड्रिंक सबसे ज्यादा बिकने वाली वस्तुओं में से एक है। कोई भी बड़ी कोल्ड ड्रिंक कंपनी प्रतिदिन अपने उत्पादों के अरबों सर्विंग का काम करती है और अरबो का बिज़नेस ये कंपनी कर रही है और दिनों दिन यह बिज़नेस बढ़ता ही जा रहा है इसलिए कोई भी person यदि अपना छोटा सा बिज़नेस शुरु करना चाहता है तो वह Cold Drink Makeing Business शुरु कर सकता है इस आर्टिकल में हम आपको Soft Drink Business के बारे में विस्तार से बतायेंगे | cold drink dealership

सॉफ्ट ड्रिंक का बिजनेस के लिए जरूरी चीजे
Soft Drink Business Requirements :-

इस Business को शुरु करने के लिए बहुत सी चीजो को जरुरत पड़ती है  लेकिन चीज की जरुरत Business  के आकार पर निर्भर करती है क्योकि ये बिज़नेस  छोटी मशीन से शुरु करते है तो ज्यादा चीजो की जरुरत नही पड़ती है और बिज़नेस बड़े लेवल पर शुरु करते है तो बहुत सी Requirements होती है जैसे

इन्वेस्टमेंट (Investment)
जमीन (land)
बिज़नेस प्लान (Business plan)
शॉप
मशीन (Machine)
बिजली, पानी की सुविधा (Electricity, water facilities)
वाहन (Vehicle)

साॅफ्ट ड्रिंक बिजनेस की लागत

Investments For Soft Drink Business :- इस Business  के अन्दर निवेश इस Business और शॉप के ऊपर निर्भर करता है क्योकि यदि बड़ा Business शुरु करते है तो ज्यादा इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है और छोटा Business घर से शुरु करते है (Soft Drink Business ka business ) तो उसके अन्दर कम इन्वेस्टमेंट (Investment) करनी पड़ती है (Soft Drink Business business )और खुद की शॉप है तो कम पैसो में काम चल सकता है और यदि शॉप किराये पर लेते है या खरीदते है तो उसके अन्दर ज्यादा इन्वेस्टमेंट  (Investment)करनी पड़ती है |

और इसके अन्दर मशीन भी कई प्रकार की आती है और सभी के रेट भी अलग अलग है इनके ऊपर भी इन्वेस्टमेंट निर्भर करती है यह मशीन 50 हजार से लेकर 2 लाख की कीमत में मिल जाएंगी. आप अपने लोकेशन व बजट के अनुसार मशीन का चुनाव कर सकते है|cold Drink की बोतल खरीद कर ले आये.

कोल्ड ड्रिंक कितने प्रकार के होते हैं?

मसाला सोडा, लेमन अप, ओरंज, अनार, फ्रूट बियर, पुदीना मसाला, जीरा मसाला, मैंगो, एप्पल, ब्लू बेरी, क्रीम सोडा, पाइन एप्पल,विस्की, लीची, रम, कोला।

ड्रिंक कैसे बनाया जाता है?

सबसे पहले नारियल पानी को एक गिलास में रख लें। अब इसमें शहद डालें और इसे खूब अच्छी तरह मिलाएं। जब तक शहद पूरी तरीके से नारियल पानी में ना मिल जाए इसे मिलाते रहें। अब इसमें नींबू रस मिलाकर एक बार चम्मच से पूरी ड्रिंक को आपस में घोल दें।

कोल्ड ड्रिंक में क्या क्या मिलाया जाता है?
कोल्ड ड्रिंक पीते हैं तो ये भी जान लो इसमें होते है
मरकरी (Mercury)
सोडियम बेंजोएट (Sodium Benzoate)-
एसपारटेम (Aspartame)-
फॉस्फोरिक एसिड (Phosphoric Acid)-
बिसफेनोल ए (Bisphenol A)-
हाई फ्रक्टोज सीरप (High Fructose Syrup)

कोको कोला पीने से क्या फायदा है?

सॉफ्ट ड्रिंक आपकी हड्डियों से कैल्शियम सोखने का काम करता है. जिससे हड्डियां कमजोर और भंगुर हो जाती हैं. सॉफ्ट ड्रिंक में फॉस्फोरिक एसिड मिला होता है जोकि अम्लीय होता है ये हड्ड‍ियों से कैल्शियम सोख लेता

लीटर पेप्सी बनाने में कितना पानी लगता है?

लेकिन कोल्ड ड्रिंक्स बनाने में रोजाना लाखों लीटर पानी बर्बाद होता है। आप को जानकर हैरानी होगी कि आधा लीटर कोकाकोला या पेप्सी जैसी कोई शीतय पेय बनाने में 150 से 300 लीटर पानी खर्च होता है

तो आइए जानते हैं कि अगर आप कोल्‍ड ड्रिंक का सेवन करें तो आपकी सेहत को क्‍या क्‍या नुकसान (Health Problems) हो सकता है.वेट बढ़ाए- कोल्ड ड्रिंक्स में सुक्रोज तत्‍व पाया जाता है जिससे फ्रक्टोज बनती है. …

लीवर को करता है डैमेज- …
बेली फैट बढ़ाता है- …
इंसुलिन को करता है असंतुलित …
डायबिटीज का खतरा

पेप्सी कंपनी कौन से देश की है?

यह कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है, जिसे मूल रूप से साल 1893 में कालेब ब्रैडम द्वारा बनाया और विकसित किया गया था। जो ब्रैड ड्रिंक के रूप में पेश किया गया

तो दोस्तों हमारा ये Cold Drink Making Business in Hindi आर्टिकल कैसा लगा । अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आता है तो उसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और  हमें कमेंट सेक्शन के जाकर जरूर बताऐं

Adminhttps://dailyposthindi.com
नमस्कार मैं ,DailyPostHindi (डेली पोस्ट हिन्दी) का Author/ Founder हूँ। make money online, business और Finance से जुडे विषय के बारे में बताता हूँ। हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले। #dailyposthindidailylearning
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular