Rate this post

Call boy Job: 8 महीने पहिले की बात है बेशक में भी बेरोजगार था , क्यों की भारत पर Corona Virus जैसे महामारी का संकट आया था । अन्य लोगो के तरह में भी इन दिनों काफी परेशान और बेसहारा महसूस कर रहा था। क्यों की मेरे पास न नौकरी थी ! न घर चलाने के पैसे तब मेने नौकरी के लिए काफी मेहनत की पर नसीब में ही कुछ और लिखा था.

नौकरी के तलाश से जब भटकर में घर आया और रात को सोते समय व्हाट्सएप चलाने लगा तब मेरे एक दोस्त ने मुझे कॉल बॉय job के बारे में समझाया । और उसने कहा कि हलाद ठीक होने तक कॉल बॉय जोब कर ।

असल में मुझे उस दिन कॉल बॉय जोब का मतलब ऑफिस बॉय लगा था । क्यों की ऑफिस और फिल्मों के सेट पर फाइल यह वहा करने के लिए कॉल बॉय की जरूरत होती है

इसीलिए मेने दोस्त से कहा की कॉल बॉय नौकरी भी में कर लूंगा बस कुछ काम दिलादे। लेकिन मुझे नही पता था कि कॉल बॉय का मतलब जिस्म फरोशी का व्यापार है जिसे भारत के सविधान में गैरकानूनी माना जाता है

    लेकिन कुछ समय के बाद दोस्त ने मुझे कॉल बॉय जोब की जानकारी देने शुरू की है। जिसके के बाद में दंग ही रह गया ।

    उसके अनुसार कॉल बॉय वो काम है जिसमे अपनी हवस मिठाने के लिए अमीर घर की औरते किसी कॉल बॉय को बुक करती है और उस कॉल बॉय का काम होता है उसे औरत को Satisfied करे, उसके साथ डेटिंग पर जाए और उसका दिल बहलाए ।।

    क्यों की इस दुनिया में भले लोग एक साथ रहते है हस्ते खेलते दिखते है | लेकिन अंदर से सभी दुखी और अकेले है । और इसी अकेले पन को दूर करने के लिए महिलाए कॉल बॉय को पैसे देकर बुलाती है ।

    अब पैसे मिलेंगे और नौकरी के तलाश में ज्यादा यह वहा घूमना भी नही पड़ेगा यह सोच कर मेने मेरे दोस्त को हां कर दी। जो मेरी अभी तक की सब से बड़ी गलती थी ।

    क्यों की इसके बाद मेरे जीवन में जो हुआ वो वाकाही में दिल दहलाने वाला था जिसे आपको जरूर पढ़ना चाहिए

    Call Boy Job – कॉल बॉय जॉब

    Call boy Job

    कॉल बॉय जॉब की सैलरी ।

    जैसे ही मेने यह नौकरी करने के ठान ली तो मेरे दोस्त को मेरा सब से पहले सवाल यही था कि । सैलरी कितनी मिलेगी तब उसने कहा की एक कॉल की 5000 से 10,000 रुपए मिलेंगे ।।

    यह सुनते ही मेरे पैरो नीचे की जमीन खिचक गई ।क्यों की Corona के चलते हर दिन का 5000 रुपया कमाना याने इसे बेहतरीन क्या हो सकता है ।।लेकिन दोस्तो यह सब एक Scam था । जिसके बारे में  बिलकुल अनजान था

    कॉल बॉय जोब (नौकरी) कहा मिलेगी 

    फिर मेने दोस्त को पूछा की ये कॉल बॉय नौकरी कहा मिलेगी तब मेरे दोस्त ने कहा की यह सब confidential होता है जहा तुम्हे एक Gigolo एजेंसी से जुड़ना होगा जहा तुम्हे। शुरवात में कुछ तो २००० से ५००० रुपए भरने होगे

    जिसके बाद तुम्हारा अकाउंट Gigolo platforms पर रजिस्टर होगा फिर तुम्हे ID दी जाएगी । जिसके बाद तुम्हे उस कंपनी तरफ से महिलाओं के कांटेक्ट नंबर, एड्रेस और फोटो दिया जायेगा । जिसके बाद तुम्हे वहा जाकर उन्हें संतुष्ट कर अपने पैसे लेना है

    मुझे टेक्नोलॉजी का नॉलेज ” न होने के कारण मेने बिना सवाल पूछे दोस्त को २००० हजार रुपए दे दिए । जिसके बाद उनके यह से मुझे एक फेक ID भी प्रदान की गई | टेक्नोलॉजी की जानकारी और पैसो की जरूरत के लिए हम ने बिना देखे उस ID पर भरोसा कर लिए

    लेकिन जैसे उन्होंने कहा था की कॉल नंबर और एड्रेस मिलेंगे वैसे बिलकुल कुछ नही हुआ बल्कि उनका मुझे फिर से पैसे भरने की मांग हो रही थी |

    असल मुझे में इस जॉब के बारे में मेरे दोस्त ने बताया था | लेकिन उसे इंटरनेट और फेसबुक विज्ञापन से इस के बारे में पता चला था और उसने भी उन विज्ञापन पर भरोसा कर मेरे और उसके दोनों के पैसे भर दिए थे इस उम्मीद से की हम दोनों को पैसे कमाने का मौका मिले

    फ्रॉड एजेंसी कॉल बॉय जॉब के नाम पर करती है ठगी

    शॉकिंग बात यह है की जभी हमे पैसे भरने के लिए सामने वाले एजेंसी की कॉल आती थी तब वह से कोई महिला हमे सभी प्लान के बारे में बताती थी | और भोले लोग महिलाओ के आवाज़ पर भरोसा कर उन्हें पैसे दे देते है |

    और हमारी भी फिर से वो ही गलती हूई हमने सोचा की एक बार फिर से पैसे भर के देखते है की जॉब मिलती है या नहीं लेकिन दूसरे बार में हमारे साथ Scam हो चूका था

    फिर हम ने उनके कंपनी और एजेंसी को इंटरनेट पर खोजै तब हमे पता चला की यह संघटना है | जो कॉल बॉय जॉब के नाम से लोगों को ठगती है जिनका सोशल मीडिया पर पूरा जाला फैला हूआ है |

    जिसमे उन्होंने फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम जैसे सभी लोकप्रिय प्लेटफार्म पर कॉल बॉय जॉब करे और रोजाना 5000 रुपये की कमाई करे जैसे विज्ञापन साझा किये है

    और जो उनके विज्ञापन को देख कर उन्हें कॉल करते है तब सामने से कोई महिला फोन उठाकर उन्हें यह जॉब करने के फायदे बताती है

    और उनसे पैसे की मांग करती है जिसके बाद अच्छे अच्छे लोग उनके बातों में आकर उन्हें पैसे देते है फिर वे फ्रॉड लोग सामने नंबर ब्लॉक कर अन्य शिकार के खोज में चले जाते है

    हमने जो कहानी बताई है वह हमारे एक पाठक की है | और इसी तरह हर रोज हजारो लोग Call boy job के नाम से फ्रॉड का शिकार बन जाते है और बेशक हम नहीं चाहते है की किसी के मेहनत की कमाई ऐसे फ्रॉड लोग ठग के ले जाये इसलिए इस लेख को बढे ध्यान से पढ़े और अपनी मेहनत के कमाई बचाकर रखे

    Call boy Job kaise karen 

      कॉल बॉय को Gigolo भी कहा जाता है | जिगोलो शब्द का अर्थ आमतौर पर एक ऐसे व्यक्ति से है जो अलग जीवन शैली को अपनाता है, जो समर्थन के अन्य साधनों के बजाय क्रमबद्ध रूप से ऐसे रिश्तों की संख्या से युक्त है। जिगोलो से यह उम्मीद की जाती है कि वह सहवास प्रदान करे, संबंद, पार्टी करे, डेट पर जाये इत्यादि |

      लेकिन अगर एक बात कहे तो यह Call boy या Gigolo जैसे कोई जॉब की तो यह भारत में उपलब्ध नहीं है इस तरह के जॉब वेस्टन जैसे देशो में चलते है |

      क्यों की भारत का सविधान जिश्म फरोशी के धंदे को गैरकानूनी मानता है और हमारी भारतीय पुलिस ऐसे कार्य करने वालों पर नज़र रखे होती है और काफी सतर्क रहती है

      यदि आप  Call boy Job जैस शब्दों को गूगल पर खोज रहे है और चाहते है की कॉल बॉय की नौकरी करे तो आप को भारतीय सविधान के बारे में पता होना जरूरी है

      अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956

      Immoral Traffic (Prevention) Act 1956 and suppression immoral traffic act

      निचे दिए सभी रूल महिलाओं के लिए बने है जो अनैतिक व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 के अंतर्गत आते है | इसके अलवा कही सारे नियम और कानून है जिसे आप निचे बटन पर क्लिक कर के विस्तार में पढ़ सकते है

      Immoral Traffic (Prevention) Act, 1956

      AllowedStrictly illegal
      परिवार के पेशे को अंजाम देने के लिए इस व्यापार कर सकता है अगर उसके माता-पिता उसी पेशे में होंइस व्यापार का संचालन करना या इसे बढ़ावा देना
      शा*रीरिक संबं*ध के लिए क्षतिपूर्ति प्राप्त करना। किराये पर कोई जगह लेकर इस व्यापार को शुरू करना
      पब्लिक स्पेस को डिस्टब किये बिना अपने मर्जी से अकेले इसे करनापब्लिक में इस काम को बढ़ावा देना या इसे प्रोमोट करना
      नेटवर्क को बढ़ाना और संचालित करना।

      हमारे संविधान में अंत में ये सभी नियम केवल महिला कर्मी के लिए हैं – पुरुष वर्कर को वे*श्या की परिभाषा में मान्यता नहीं है और न ही इसका कही उल्लेख है।और इसी कारन इंटरनेट पर Call boy Job संबंधित हजारो वेबसाइट उपलब्ध है

      जिसके वजह से हजारो लोग कॉल बॉय नौकरी के नाम से लोगो को ठगते है और यह व्यापर ऑनलाइन काफी फल फूल रहा है। जिसका एक उदाहरण आप निचे दिए जागरण के व्याख्यान में पढ़ सकते है

      कॉल बॉय वैकंसी के नाम पर ऐसे करते है ठगी

      लोकप्रिय न्यूज़ पोर्टल जागरण ने भी इस स्कैम के बारे में सावधानी बरसने की चेतवानी दी है | क्यों की उनके द्वारा रिपोर्ट किये ऐसे कही सारे केस उपलब्ध है जिसकी पड़ताल करना बाकि है

      सोशल मीडिया पर प्राेफाइल से युवाओं को चुन कर खूबसूरत युवतियों की तस्‍वीरों से सजी और लकदक करती प्रोफाइल से फ्रेंड रिक्‍वेस्‍ट भेजी जाती है।

        इसके बाद हाय हेल्‍लो से शुरु हुई चैटिंग कारोबारी बातों में बदल जाती है। रोज खूबसूरत लड़कियों के साथ रातें बिताने के लिए हजारों रुपये मिलने का आफर दिया जाता है।

        साथ ही इसके लिए तैयार होने पर एक WhatsApp नंबर दे दिया जाता है जहां कॉल बॉय बनने को तैयार युवक की बाकी सारी शंकाओं का समाधान किया जाता है।

        साथ ही इसके लिए युवाओं को भरोसे में लेने के लिए साइबर ठग महिलाओं का प्रयोग करते हैं। क्‍योंकि युवा बात करने के लिए कभी फोन भी मिलाते हैं तो एक युवती ही फोन उठाती है।

        सवालहैलो… मैं Call Boy बनने को तैयार हूं, इसके लिए मुझे अब आगे क्‍या करना होगा
        फ्रॉड महिला का जवाबआप के 2 फोटो, हाइट, वजन की डिटेल हमारे व्हाट्सप्प नंबर पर भेज दीजिये | यह डिटेल केवल सामने वाले भरोसा जितने के लिए माँगा जाता है उसके बाद उन्हें कहा जाता है की आपको नए कस्‍टमर की डिटेल भेजी जाएगी, हर कस्‍टमर से आपको मिलने वाले पैसे में हमारा कमीशन होगा। इसके अलावा आपको सेक्‍योरिटी मनी जमा करनी होगी।
        सवालसेक्‍योरिटी मनी, वह किसलिए ?
        महिला का जवाबवो इसलिए कि अगर आप हमारे कस्‍टमर के साथ डील के लिए डन करने के बाद भी नहीं पहुंचे तो आपको पैनल्‍टी भरनी होगी।जी हां, यह पूरी प्रक्रिया पैसे बनाने के लिए युवाओं काे ठगने का एक धंधा है। जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब फल फूल रहा है।वहीं ठगी करने वाला गिरोह युवाओं से सेक्‍योरिटी मनी के नाम पर हजारों रुपये गूगल पे या पेटीएम से ही स्‍वीकार करता है।इसके बाद संबंधित एकाउंट में हजारों रुपये देने के बाद वह मोबाइल नंबर बंद हो जाता है या ब्‍लॉक कर दिया जाता है 

        क्या सच में कॉल बॉय (Gigolo) जैसे जॉब होती है ?

        अभीतक हम ने जितने भी बातें कहे है इस से एक बात सामने आती है की कॉल बॉय जैसे कोई जॉब वास्तविक में नहीं होती है और इंटरनेट पर उपलब्ध सभी वेबसाइट और एजेंसी फ्रॉड है जो केवल और केवल आप के पैसे ठगने के लिए खोली हूई है

        फ्रॉड लोगों को पता होता है की सुंदर महिलो के साथ रात गुजरने के साथ पैसे कमाने के नाम से कही लोग बिना सवाल पूछे पैसे ट्रांसफर कर देते है और एक बार ठगी होने के बाद फिर से ऑनलाइन कॉल बॉय नौकरी की तलाश करते रहते है

        और ऐसे में उन्हें फिर से अलग से अकाउंट या प्रोफाइल से मैसेज कर फिर से उन्हें ठगा जा सकता है सोचकर उन्हें फिर से संपर्क करते है और उन्हें फिर से ठगा जाता है

        इसीलिए दोस्तों अगर आप वाकही में अपनी मेहनत के पैसे को बचाना चाहते है तो गूगल पर “Call boy job chahiye” जैसे कीवर्ड बिलकुल न खोजे वरना बेशक आप के साथ फ्रॉड हो सकता है ”

        कॉल बॉय जॉब करने के नुकसान

        ऐसे कोई एजेंसी नहीं है जो आप को सीधे कॉल बॉय की जॉब दिलादे , लेकिन अगर आप ने Locanto जैसे एप्लीकेशन के सहारे कुछ indipendente महिलाओ के नंबर खोज कर ” कॉल बॉय की काम करते है तो उसके भी कुछ नुकसान है जिसे आप निचे पॉइंट के रूप में पढ़ सकते है

        • मानसिक तनाव
        • शारीरिक कमजोरी
        • भविष्य में संतान न होने का डर
        • एड्स जैसे रोग का खतरा
        • समाज में नाम ख़राब होने का खतरा
        • शादी शुदा जीवन में दरार
        • पुलिस का खतरा
        • अज्ञान संघटना से ठगी होने का खतरा

        जैसे कही सारे नुकसान होते है | बेशक Hormone प्रॉब्लम के वजह से पुरुषो को यह काम करने की उस्तुकता ज्यादा होती है लेकिन इसमें खतरा भी ज्यादा होता है | इसीलिए कॉल बॉय जॉब जैसे कामो से दूर रहे और अपने परिवार को समय दीजिये

        CALL BOY का लाइसेंस की सच्चाई

        कोई भी कंपनी, संघटना संस्था अपने ग्राहक या पार्टनर को लाइसेंस प्रदान कराती है जो इस बात का प्रमाण होता है की यह कंपनी लीगल है | और इसी शब्द का इस्तिमाल कर के Gigolo या Call boy job प्रदाता लोगों को ठगते है

        बेशक जिसे टेक्नोलॉजी, सविधान और अन्य नियमो की जानकारी नहीं है वे केवल इन शब्दों को सुनकर सामने वाले लोगों पर भरोसा कर लेते है

        और सामने वाले फ्रॉड लोग लाइसेंस के नाम से आप से पैसे वसूल कर लेते है और फोटो एडिटिंग के मदत से कोई भी फेक लाइसेंस आप को थमा ते है

        इंटरनेट पर ऐसे हजारो कॉल बॉय एजेंसी उपलब्ध है जो लाइसेंस देने के बहाने आम लोगों को ठगती है | इसीलिए कभी भी ऐसे फ्रॉड लोगों के बातों पर आना नहीं चाहिए और कॉल बॉय लाइसेंस जैसे चीज़ो से दूर रहना चाहिए

        Also Read Play Boy Job In Pune

        CALL BOY JOB कहा मिलती है

        महिला हो या पुरुष हो सार्वजनिक रूप से देह व्यापार करना ग़ैरक़ानूनी है | फिर भी आज हजारो लोग Call boy job के तलाश में रहते है |

        बेशक यह देह व्यापर से जुड़ा काम होने के वजह से सार्वजनिक रूप से किसी के चर्चा करना संभव नहीं होता है इसीलिए लोग इंटरनेट का सहारा लेते है, जिसमे निचे दिए सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उपलब्ध है

        • Facebook 
        • Facebook Group 
        • instagram
        • Whatsapp Groups
        • Gigolo Website 
        • Online Free Call Boy Websites. etc

        कॉल बॉय जॉब करना सुरक्षित है ?

        हमारे अनुसार बिलकुल नहीं | क्यों की अनजान महिला को बिना जान पहचान के मिलना कभी भी सुरक्षित नहीं होता है | क्यों की वह एक जाला भी हो सकता है,

        इसके अलवा यदि कोई महिला विवाहित है और आप उनके साथ टाइम बिता रहे है और यह बात उनके पति को समझ आती है तो भविष्य में आप के लिए काफी परेशानिया पैदा सकती है

        वही यदि आप भी विवाहित हो और ऐसे परिस्थिति में अगर किसी विवाहित महिला ने अपने पति के डर से आप पर केस कर दी तो आप के खिलाप कंप्लेंट रजिस्टर हो सकती है | याने ऐसे परिस्थिति में सभी कानून महिला के तरफ हो जाते है

        कॉल बॉय जॉब ,में सब से ज्यादा खतरा पुलिस का होता है क्यों की यदि आप किसी ऐसे संघटना के मेंबर हो जो देह व्यापार करता है तो उस संघटना के साथ आप को जेल हो सकती है इसके अलवा समाज में नाम ख़राब होगा वो अलग से | याने इस कॉल बॉय नौकरी में कही से संतुष्टि और सुरक्षता की गारंटी नहीं

        और हम हमारे पाठकों को ऐसे काम करने के लिए कभी भी प्रोस्ताहन नहीं देते है | और आप भी अपने सुखी जीवन के लिए ऐसे काम से दूर रहे और अपने परिवार को समय दीजिये

        FAQs – Call Boy Job in Hindi  

        कॉल बॉय जॉब क्या होता है ?
        असंतुष्ट महिलाओ को संतुष्ट करने का काम कॉल बॉय कहलाता है

        कॉल बॉय जॉब की सेलेरी कितनी होती है ?
        भारत में यह जॉब नहीं होती है इसीलिए इसके बारे में कहना मुश्क्लि है | और जहा जॉब देने का दावा कर रहे है वो सभी फ्रॉड संघटना है

        कॉल बॉय वैकेंसी होती है ?
        कॉल बॉय जॉब की वैकेंसी 12 महीने शुरू रहती है क्यों की फ्रॉड लोगों कमाई इसी वैकेंसी के नाम से होती है

        कॉल बॉय का काम करना क़ानूनी है ?
        बिलकुल नहीं क्यों की भारत में देह व्यापार करना अवैद्य है लेकिन पुरुष वर्कर को वे*श्या की परिभाषा में मान्यता नहीं है और न ही इसका कही उल्लेख है। फिर भी यह कार्य करते समय पकड़े जाते है तो उसके खिलाप कंप्लेंट रजिस्टर हो सकती है

        सार्वजनिक रूप से कॉल बॉय जॉब, वेबसाइट, वैकेंसी के लिए विज्ञापन करना और इस नौकरी को बढ़ावा देना गैरकानूनी है | ऐसे करते समय यदि कोई पकड़ा जाता है तो उसे 3 से 7 साल की जेल या जुरमाना भरना अनिर्वाय है


        लेकिन फिर भी आप कॉल बॉय जॉब करना चाहते है तो आप निचे कमेंट कर सकते है जहा हम आप को ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में बताएँगे जिसके जरिये आप कुछ हद तक लोगों से दोस्ती कर सकते है और उस दोस्ती को प्यार में बदल सकते है /नहीं हम डेटिंग एप्प के बारे में नहीं बता रहे है हम independent call boy के बारे में बता रहे है

        Disclaimer

        आज हम ने यह जाना की Call boy Job क्या होता है | और क्यों आप को कॉल बॉय जॉब करना नहीं चाहिए | यह लेख लिखने के पीछे लोगों को जागरूक करना है |

        की इस तरह के कामो के इंटरनेट पर मत खोजे वरना आप भी उन हजारो लोगों में शामिल हो जाओगे जिन्हे इन जॉब वालों ने लुटा है

        इसके अलावा दे*ह व्यापार के लिए देश का कानून क्या है यह आप को पता होना चाहिए और यदि अभी भी आप के मन में कोई सवाल है तो आप निचे कमेंट कर पूछ सकते है जिसका हम जरूर जवाब देंगे.

        Facebook
        Twitter
        LinkedIn
        error: Content is protected !!