Block Pramukh Power|ब्लाक प्रमुख का क्या काम होता है

Rate this post

काफी समय से लोक google के ऊपर serach कर रहे है कि block pramukh power और block pramukh up इस article में हम BDC के बारे में आपको सभी जानकारी देंगे।

block pramukh power

सभी बीडीसी (BDC) मिलकर एक block pramukh का चुनाव करते है । ब्लॉक प्रमुख यह निर्णय लेता है के किस पंचायत के किस मुखिया को कितना पैसा किस काम के लिए allocate करना है। आए इस पूरे process को इस photo की मदद से देखते है।

सबसे पहले विकास के लिए पैसा स्टेट सरकार से पैसे पंचायत राज बिभग

अतः इस पैसे का ब्लॉक प्रमुख दूरा यह निर्णय लिया जाता है। के किस पंचायत के किस मुखिया को कितना पैसा किस काम के लिए allocate करना है।

ब्लाक प्रमुख का क्या काम होता है

ब्लॉक प्रमुख का मुख्य काम पंचायत समिति की बैठक का आयोजन, अध्यक्षता तथा संचालन करना होता है. केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से पंचायती राज्य व्यवस्था के बजट में पैसा आता है. एक अनुमान के मुताबिक, ब्लॉक प्रमुख और क्षेत्र पंचायत मिलकर हर साल 5 करोड़ रुपये की धनराशि बजट के रूप में खर्च करते हैं. यह खर्चा किस तरह किया जाएगा, इसका एजेंडा ब्लॉक प्रमुख, क्षेत्र पंचायत के सदस्य और ग्राम प्रधान मिलकर तैयार करते हैं. ब्लॉक प्रमुख रहे रवि दीक्षित ने लल्लनटॉप को बताया,

ब्लाक प्रमुख बनने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

  • ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति को 10वीं पास होना अनिवार्य है |
  • उसे राजनीति के मामले में पहले से ही जानकारी होना आवश्यक है |
  • वह स्वास्थ्य के मामले में बिल्कुल सही रहें |

ब्लाक प्रमुख का कितना वेतन होता है?

ब्लाक प्रमुख का पद पर चयनित व्यक्ति को प्रतिमाह 7000 रुपये मानदेय के रूप में प्राप्त होता है  | इसके साथ ही ब्लॉक प्रमुख को कई प्रकार के भत्ते भी दिए जाते है.

ब्लाक प्रमुख कार्य और अधिकार

  • ब्लाक प्रमुख का मुख्य रूप से कार्य पंचायत समिति की बैठक का आयोजन, अध्यक्षता तथा संचालन करना होता है |
  • ब्लाक प्रमुख पंचायत समिति या स्थायी समिति के निर्णयों का कार्यान्वयन करने का अधिकार प्राप्त होता है |
  • ब्लाक प्रमुख को पंचायत समिति की वित्तीय और कार्यपालिका प्रशासन पर पूर्ण नियंत्रण रखने का अधिकार होता है |
  • प्राकृतिक आपदा से क्षेत्र में प्रभावित जनता को राहत देने के लिये ब्लाक प्रमुख एक वर्ष में कुल पच्चीस हजार रूपये तक की राशि स्वीकृत करने की शक्ति प्रदान की गयी है, राशि स्वीकृत करने के बाद उसे पंचायत समिति की अगली बैठक में स्वीकृत राशि का सम्पूर्ण विवरण देना होगा |

कौन लड़ता है ब्लॉक प्रमुख का चुनाव?

विधानसभा या लोकसभा के चुनाव की तरह कोई भी ब्लॉक प्रमुख का चुनाव नहीं लड़ सकता है. इसके लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य यानी BDC ही पर्चा भर सकते हैं. दरअसल, हाल ही में उत्तर प्रदेश में ग्राम पंचायत के चुनाव संपन्न हुए हैं. इस दौरान आम जनता ने ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया है. ऐसे में यही चुने हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य अपने ब्लॉक के लिए ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ सकते हैं. बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल 75,255 बीडीसी हैं और 826 ब्लॉक प्रमुख के पद हैं.

अगर आपका block pramukh power से जुड़ा भी कोई सवाल है या आपको कोई चीज़ समझ नही आ रही है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में बता सकते है और अगर आप हमे ब्लाक प्रमुख का क्या काम होता है से जुडी कोई भी सलाह देना चाहते है तो आप हमे कमेंट बॉक्स में बता सकते है।

साथ ही साथ अगर अगर आपको हमारा आर्टिकल block pramukh power , ब्लाक प्रमुख का क्या काम होता है  ये पसंद आया है तो इसे आप अपने दोस्तों या फिर परिवार के साथ शेयर कीजिये।

renatus nova benefits in hindi

traffic signs in hindi

Admin
Adminhttps://dailyposthindi.com
नमस्कार मैं ,DailyPostHindi (डेली पोस्ट हिन्दी) का Author/ Founder हूँ। make money online, business और Finance से जुडे विषय के बारे में बताता हूँ। हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले। #dailyposthindidailylearning

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

close