11 Sites For Free Online Education

1. Coursera.org

Coursera.org एक ऐसी online Website (Coursera online courses) है। जहाँ पर आप दुनिया की 200 से भी ज्यादा top universities जैसे- Columbia University, Carnegie Mellon University, New York University, Stanford University, Chicago University, Michigan University और top business companies जैसे Google, Amazon, IBM, Autodesk, Intel आदि के top educators द्वारा बनाये गये हजारों online degree, online course free (Coursera for free) में कर सकते हैं। Course complete होने के बाद आपको course की Degree या Certificate (Coursera free certificate) भी दिया जाता है। Coursera app download के माध्यम से भी courses कर सकते हैं। Coursera से विद्याथी (Coursera for students) भी कोर्स कर सकते हैं। आजकल Coursera सर्टिफिकेट कि वैल्यू (Coursera certificate value )बहुत है । Coursera.org से कोई भी व्यक्ति Coursera python course, Coursera share price, Coursera data analytics, Coursera business analytics, Coursera graphic design, Coursera tally course, Coursera internship भी कर सकते हैं।

आपको जो भी course करना हो इस Website पर जाकर search करें। सबसे पहले आपको coursera registration करना होगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको sign up (coursera sign in) करना होगा। आपके सामने बहुत से फ्री कोर्स (coursera free courses/coursera best courses) आ जायेंगे। अपनी पसंद का कोर्स चुनें और सीखना शुरू कर दें। ये सभी कोर्स English language में हैं।

2. Learnvern.com

अगर आप Learnvern website English language में comfort नहीं हैं तो आप learnvern.com पर Hindi language में बहुत से course कर सकते हैं। यहाँ पर भी कोर्स खत्म होने के बाद Certificate (learnvern free certificate) मिलता है। जिसे आाप इंडिया में कहीं भी इस्तेमाल (learnvern certificate value in india) कर सकते हैं। यहाँ पर आपको learnvern graphic design और learnvern c language से related बहुत से कोर्स मिल जायेंगे। जैसे- Android, learnvern php, C, C++, learnvern Java, learnvern python in Hindi, learnvern digital marketing, learnvern Web design, learnvern Auto-Cad etc.

आप अपने लैपटॉप में learnvern app for pc download करके learnvern free courses कर सकते हैं। जहा आपको learnvern free certificate मिलेगा। जिसे आप learnvern certificate download कर सकते हैं इस cetificate की learnvern certificate value in india वैल्यू है। जिससे जॉब मिलने में आसानी होगी।

3. Udemy.com

Udemy वेबसाइट (Udemy.com) पर लगभग एक लाख से ज्यादा online video courses हैं। जिनमें से लगभग 10 हजार udemy courses for free हैं। Udemy पर आपकी जरूरत की हर category पर हजारों courses hindi में (udemy free courses in hindi) भी उपलब्ध हैं। udemy free courses के लिये Udemy.com website पर जायें और udemy login वेबसाइट पर लॉग इन करे। वहाँ पर search bar में ‘free’ type करें। सारे udemy free courses की list आपके सामने आ जायेगी।

Course खत्म होने पर आपको udemy certificate भी दिया जायेगा। इसके अलावा अगर आप पढ़ाने में Interested हैं तो आप अपने video बनाकर यहाँ पर पढ़ा भी सकते हैं। आप किसी भी topic पर अपना कोई online free learning video course शुरू कर सकते हैं।

udemy से आप udemy excel course, udemy java, udemy english speaking course, udemy data science, udemy machine learning, udemy best courses कर सकते हैं।

4. Khanacademy.org

Khan academy पर भी आपको बहुत सारी categories में free online learning course मिल जायेंगे। जैसे – Class 1 से लेकर class 12 तक का khan academy sat prep, khan academy sql, khan academy coding, khan academy calculus, khan academy python, khan academy lsat, khan academy english, khan academy biology, khan academy programming, Economics आदि। इसके अलावा आप यहाँ बच्चो को भी online (khan academy kids online) पढ़ा सकती हैं। सीखने के अलावा आप इस site पर सिखा भी सकते हैं, पढ़ा भी सकते हैं।

5. Openculture.com

open culture online website (Openculture.com) पर आपको 1500 से ज्यादा free online course, 1100 से ज्यादा online free movies download, 700 free audio books, 150 से ज्यादा best free podcast, 800 free e-books, 200 free text books, 300 free language lesson, 150 free business course आदि मिल जायेंगे। ये सारे कोर्स content आपको videos, audios (MP3) और PDF format में मिल जायेंगे। जिन्हें आप download भी कर सकते हैं। openculture movies भी डाउनलोड कर सकते हैं।

6. Academicearth.org

Academicearth course website पर भी आपको बहुत सी top universities जैसे- Harvard, Columbia, Stanford, Chicago, MIT आदि के top educators द्वारा बनाये गये top class video course लगभग हर category पर मिल जायेंगे। जैसे- Art, Design, Business, Engineering, Humanities, Medical, Healthcare, Science, Social Science, Math, Test Preparation etc. इसके अलावा ये website हर field में academic earth certificate भी देती है। आप घर बैठे academic earth e learning websites से दुनियाँ की top universities से academic earth free online courses करके online degree ले सकते है। और अपना academic earth careers भी बना सकते हैं।

7. Alison.com

Alison courses website पर 1500 से भी ज्यादा alison free courses उपलब्ध हैं। जो कि अलग-अलग categories जैसे- ellison oracle, alison taylor photography, alison graphic design, alison law, alison diploma in project management, alison e business etc. में उपलब्ध हैं। इस website पर alison free online certificate courses के अलावा alison certificate courses, alison free certificate, alison diploma certificate, free online diploma courses भी उपलब्ध हैं।

8. Online.stanford.edu

दुनिया की top universities में से एक Stanford University भी अब बहुत से stanford online courses और stanford university free online courses कराने लगी है। ये University लगभग हर field में stanford university courses, stanford online courses, stanford school of business, stanford mba, stanford online machine learning online program कराती है। जैसे- Certification Course, Bachelor Degree, Master Degree etc. अगर आप यहाँ से कोई कोर्स या डिग्री लेते हैं तो ये आपके कोर्स के लिये एक अलग ही achievement होगा। ये सारे course आप घर बैठे ही कर सकते हैं। इसके अलावा इस website पर बहुत सी categories में free course, articles, e-books, webinar भी उपलब्ध हैं।

9. EskillIndia.org

eskillindia org website भारत सरकार द्वारा संचालित की जाती है। इस eskillindia india mission website पर अलग-अलग भाषाओं में, 21 से ज्यादा categories में eskillindia free courses उपलब्ध हैं जैसे- eskill india data entry english, eskillindia elearning, eskillindia org course courses, Beauty & Wellness, Banking, Finance, IT, Electronics, furniture, Jewelry, Healthcare, Telecom, Media, amazon eskill india, Tourism etc. इस eskillindia website पर खेती करने की tips से लेकर, सिलाई, पेंटिंग, गाड़ी रिपेयरिंग, Beauty Parlor, Mobile Repairing आदि लगभग हर छोटे बड़े काम से सम्बन्धित free course कर सकते हैं। जो लगभग हर भाषा में उपलब्ध हैं। ये सारे course कई top companies के top educators द्वारा बनाये गये हैं।

इसके अलावा आपको किसी दूसरी site पर अगर किसी course का certificate नहीं मिला है तो आप इस website पर free में वो course करके eskillindia certificate courses प्राप्त कर सकते हैं। जो भारत सरकार द्वारा दिया जायेगा और हर जगह मान्य होगा।

10. EDX.com

EDX website पर भी दुनिया की top 140 universities / Institutes के द्वारा बनाये गये 2500 से ज्यादा edx free courses उपलब्ध हैं। यहाँ पर आपको हर field में edx courses free, edx financial aid, edx python, edx data science, edx machine learning मिल जायेंगे।

तो दोस्तों आज आपने 10 ऐसी websites के बारे में जाना जहाँ पर आप अपनी पसंद के किसी भी field में, किसी भी category पर, अपनी पसंद की जगह पर, अपने पसंद के time पर नई skills सीख सकते हैं, नये कोर्स कर सकते हैं। नये free online diploma, free degree कर सकते हैं।

दोस्तों, Corona की वजह से work culture पूरी तरह से बदल गया है। काम करने के तरीके बदल गये हैं। धीरे-धीरे पुरानी skills की जरूरत खत्म होने लगी है। आज वही सफल है, उसकी ही जरूरत है, जिसने समय के हिसाब से अपने आपको update किया है, नई skill सीखी हैं।

इसलिये फालतू के videos, movies, web series देखने में अपना time waste ना करें। उस time में कुछ नयी skills, नये course करें। जिनकी वजह से आप अपने career में आगे बढ़ेंगे, अपनी जिंदगी में आगे बढेंगे और किसी भी वजह से अगर आपकी नौकरी चली भी गयी तो आप अपनी skill की बदौलत घर बैठे बैठे पैसे कमा सकते हैं।

11 NPTEL

National Programme on Technology Enhanced Learning (NPTEL) विश्वविद्यालय स्तर के विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित विषयों के लिए एक भारतीय ऑनलाइन शिक्षण मंच है। यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान और भारतीय विज्ञान संस्थान द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है। NPTEL की पहल को भारत सरकार के मानव संसाधन और विकास मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित किया गया है। NPTEL परियोजना का केंद्रीय विचार ओपन एक्सेस के लिए अपने सदस्य संस्थानों द्वारा पढ़ाए गए रिकॉर्ड किए गए व्याख्यानों को ऑनलाइन रखना है। यह इंजीनियरिंग, बुनियादी विज्ञान, और कुछ मानविकी और सामाजिक विज्ञान विषयों को कवर करने वाले सबसे व्यापक शैक्षिक यूट्यूब चैनल में से एक संचालित करता है।

NPTEL की शुरुआत 2003 में सात IIT (बॉम्बे, दिल्ली, कानपुर, खड़गपुर, मद्रास, गुवाहाटी और रुड़की) और भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) द्वारा की गई थी। मार्च 2014 से, एनपीटीईएल ने सफलतापूर्वक पाठ्यक्रम पूरा करने वालों को प्रमाण पत्र के साथ ऑनलाइन पाठ्यक्रम की पेशकश शुरू की। NPTEL एक ऐसा online पढ़ाई कराने वालों के लिए एक बेहतरीन संस्थान बनकर उभरा है जिसका लाभ बहुत से भारतीय ने उठाया है।

Leave a Comment