घर बैठे बिन्दी पैकिंग का काम 2022। Ghar Baithe Packing Ka Kaam

ये पोस्ट उनके लिये है जिन्हे घर बैठे बिन्दी पैकिंग का काम 2021 । ghar baithe bindi packing ka kam
दोस्तों आजकल हर कोई अच्छी नौकरी पाने की कोशिश में लगा हुआ है चाहे Govt हो जा Private और ये ठीक भी है क्योंकि नौकरी करने वाले को हर महीने के अन्त में उसकी सैलरी मिल जाती है, जिससे वो व्यक्ति अपना जीवन को आसानी से जी सकता है।

परन्तु दोस्तों अच्छी नौकरी के लिए compitition भी बहुत है कई बार तो ऐसा होता है कि एक नौकरी के लिए हजारों लोगों की लाइन लग जाती है और वो नौकरी पाना लगभग impossible हो जाता है। लेकिन फिर करें भी तो क्या करें।

तो दोस्तों यदि आपको कोई नौकरी नहीं मिल रही है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योकि ऐसा नहीं कि आपके लिए सारे रास्ते बन्द हो गए। तो आप बिना नौकरी के भी आपने घर पर बैठे आसानी से अपना खुद का काम करके, नौकरी से ज्यादा अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अब सवाल ये कि कैसे?

descending order meaning in hindi

ghar baithe bindi packing ka kam

दोस्तों बिन्दी बनाने वाली कुछ कंपनी भी घर बैठे बिन्दी पैकिंग का काम देती हैं। इसके लिए कंपनी आपको कटी हुई बिन्दी देती है ये आप पर निर्भर होता है कि आप कितनी​ बिन्दी लेना चाहते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आप 1 किलो बिन्दी लेते हैं तो आपको इस माल को वेट मशीन के द्वारा 1-1 ग्राम करके पैकेट में पैक करना होता है और कंपनी द्वारा दिये गऐ बड़े गत्ते की शीट पर लगाना होता है। एक गत्ते पर 50 से 100 पैकेट स्टेपल करने होते हैं। इस काम के लिए कंपनी एक शीट तैयार करने के बदले 5 रूपये देती है।

अब यदि आप दिनभर में 100 शीट भी तैयार करते हैं तो आपको प्रतिदिन 500 रूपये की आमदनी हो जाती है और यदि आपके घर में फैमिली मेम्बर ज्यादा हैं तो आप दिन में 300 शीट भी आसानी से तैयार कर सकते हैं।

इस तरह आपकी आमदनी 1500 रूपये प्रतिदिन हो सकती है और महीने की औसतन कमाई 45000 तक भी हो सकती है।

घर बैठे पैकिंग का काम कांटेक्ट नम्बर

घर पर काम देने वाली कंपनी 2021 जिन कम्पनियों से आप घर बैठे पैकिंग का काम प्राप्त करना चाह रहे हैं यदि आपको उनके कांटेक्ट नम्बर चाहिए तो आप गूगल में सर्च कर सकते हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आपको किसी कम्पनी का नाम मालूम है तो आप उस कम्पनी को गूगल में सर्च करके उसका पता और कांटेक्ट नम्बर जान सकते हैं या फिर आपको गूगल में सर्च करना चाहिए “Ghar baithe packing ka kaam near me” इस तरह से आप कुछ कम्पनियों के पते और कांटेक्ट नबंर आसानी से जान सकते हैं।

फैक्ट्री से घर बैठे काम लेने के लिए नियम व दस्तावेज़

दोस्तों, घर बैठे पैकिंग का काम शुरू करना कोई बहुत मुश्किल काम नहीं है। एक बार जब आप कुछ उद्यौगिक इकाईयों को ढूंढ लेते हैं तो कुछ साधारण लिखा पढ़ी या दस्तावेज़ के आधार पर आप उनसे काम ले सकते हैं जैसे

पहचान पत्र

आधार कार्ड

आवास प्रमाण पत्र

बैंक डीटेल्स आदि

Packing Business शरू करने की लागत

जहां तक Packing Business शुरू करने की लागत का सवाल है तो इसमें नाममात्र की ही लागत लगेगी और यदि आप प्राडक्ट भी स्वयं से खरीदना चाहते हैं तो लागत थोड़ी बढ़ सकती है। वैसे आप चाहें तो थोड़ा कम से शुरूआत करें तो अच्छा रहेगा, लगभग 5000 रूपये से शुरू करें।

यदि आप ghar baithe bindi packing ka kam के कुछ और अर्टिकल पढ़ना चाहते हैं click here

जैसे जैसे आपका बिजनेस बढ़ने लगे तो इनवेस्टमेंट बढ़ा लें। इस काम से आप ghar baithe packing ka kam करके आप लगभग 20000 से 50000 महीने तक कमा सकते हैं घर के सभी व्यक्ति अपने फ्री समय में इस काम में लग सकते हैं जिससे आपकी उत्पादन क्षमता भी बढेगी।

कैसे बढ़ाऐं Ghar baithe packing ka kam?

यदि आपको इस बिजनेस में कुछ फायदा होने लगे तो आप इस काम को और भी आगे बढ़ा सकतें है। आप Pouch Packing मशीन भी लगा सकते हैं मशीन लगाने से आपकी उत्पादन क्षमता तो बढ़ेगी ही साथ में पैकिंग भी अति सुन्दर और फाइन हो जाएगी।

पाउच पैकिंग मशीन अलग अलग रेट पर उपलब्ध है मशीन के काम करने की क्षमता के अनुसार ही उसका प्राईस होता है। कुछ मशीन फुल ऑटोमैटिक होती है तो कुछ मशीन छोटी होती हैं जिसे आपको स्वयं ही चलाना पड़ता है।

यदि आपका काम नया है तो आपको ​हीट सीलिंग मशीन खरीदनी चाहिए जिसकी कीमत भी ज्यादा नहीं है। हीट सीलिंग मशीन 2000 से 3000 के बीच आसानी से मिल जाती है।

काम बढ़ने पर आप बैंड सीलर मशीन को ले सकते हैं ये हीट सीलिंग मशीन से ज्यादा एडवांस है। बैंड सीलर मशीन सेमी ऑटोमैटिक होती है और इसकी कीमत लगभग 15000 से 20000 के बीच होती है। इसके अलावा फुल ऑटोमैटिक मशीन भी होती है जिनकी कीमत काफी ज्यादा होती है फुल ऑटोमैटिक मशीन 2 लाख से 3 लाख के बीच बाजार में उपलब्ध है।

घर बैठे रोजगार के अन्य तरीके (लिखने पढ़ने का काम)

यदि आप घर बैठे कुछ ओर तरीके भी खोजना चाह रहे हैं तो हम आपको सुझाव देंगे कि आप घर पर लिखने पढ़ने का काम भी शुरू कर सकते हैं। आजकल म​हामारी के दौर में छोटे बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और वे आनलाईन क्लास के माध्यम से पढ़ रहे हैं ऐसे में आप घर बैठे ट्यूशन पढ़ाने का काम भी कर सकते हैं।

अपने आस-पास या गली में रहने वाले छोटी क्लास के बच्चों आप ट्यूशन पढ़ा कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने घर में केवल एक कमरे की आवश्यकता होगी जहां से आप ये काम शुरू कर सकते हैं।

तो दोस्तों हमारा ये घर बैठे बिन्दी पैकिंग का काम 2021। , ghar baithe bindi packing ka kam आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट सेक्शन के जाकर जरूर बताऐं।

Adminhttps://dailyposthindi.com
नमस्कार मैं ,DailyPostHindi (डेली पोस्ट हिन्दी) का Author/ Founder हूँ। make money online, business और Finance से जुडे विषय के बारे में बताता हूँ। हमारा यह मकसद है के इस ब्लॉग पे आपको अच्छी से अच्छी जानकारी मिले। #dailyposthindidailylearning
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular